Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ चुका है. विशेष रूप से सीमांचल और उत्तर-पूर्वी जिलों में आज मौसम काफी उग्र रहने वाला है. पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जैसे सात जिलों में आज तेज आंधी, झमाझम बारिश, बिजली गिरने और मेघगर्जन की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
इन जिलों में आंधी की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत दी जा सके.
पूरे बिहार में मौसम खराब, तापमान में आएगा बदलाव
सिर्फ सीमांचल ही नहीं, बल्कि पटना समेत पूरे बिहार में आज का दिन बारिश और तूफानी हवाओं के नाम रहने वाला है. राज्य के लगभग सभी जिलों में बिजली गिरने, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कहीं-कहीं तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने जानकारी दी है कि 6 मई से पछुआ हवा चलने लगेगी, जिससे राज्य के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी.
हीट वेव का भी अलर्ट जारी
वहीं, राज्य के पश्चिमी जिलों- जैसे बक्सर, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण में आगामी दो से तीन दिनों तक हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है. यहां का तापमान 40°C से ऊपर रहने की संभावना है. इस प्रकार, बिहार के लोग इस सप्ताह दोनों तरह के मौसम आंधी-बारिश और लू का सामना कर सकते हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करें, खुले में ना निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां साल में एक दिन के लिए लगता है लॉकडाउन, घर छोड़ जंगल चले जाते हैं लोग…