राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व समाज कल्याण विभाग के बीच हुआ एमओयू संवाददाता, पटना बिहार के सभी दिव्यांगजन आपदा में खुद का बचाव कर पायेंगे. इसके लिए आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी जायेगी. इस काम को पूरा करने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व समाज कल्याण विभाग के बीच एमओयू हुआ है. इसके पूर्व प्राधिकरण ने बुनियाद केंद्र के 400 कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया है, जो गांव- गांव जाकर दिव्यांगजनों को आपदा से बचाव की जानकारी देंगे. एमओयू पर शुक्रवार को सरदार पटेल भवन स्थित प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण के सचिव मो वारिस खान व सक्षम के प्रशासनिक पदाधिकारी हरिशंकर राम ने हस्ताक्षर किये. मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ उदय कांत, सदस्य पीएन राय, कौशल किशोर मिश्र, नरेंद्र कुमार सिंह व प्रकाश कुमार मौजूद थे. सक्षम प्राधिकरण के साथ मिलकर 101 अनुमंडलों में स्थापित बुनियाद केंद्रों के माध्यम से आपदा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेगा. प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को सुरक्षित शुक्रवार के नाम से चिह्नित पंचायतों में विशेष कैंप लगाये जायेंगे,जिनका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदाओं के प्रति जागरूक और सतर्क बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है