25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी डीएम बाढ़ पूर्व तैयारी को सुनिश्चित करें : मंत्री

आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल और अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया जिलों के जिला पदाधिकारियों, अपर समाहर्ता (आपदा) तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

पटना. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल और अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया जिलों के जिला पदाधिकारियों, अपर समाहर्ता (आपदा) तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें मौसम सेवा केंद्र के निदेशक सीएन प्रभु ने बिहार में आगामी मॉनसून को लेकर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी. मंत्री ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिले बाढ़ पूर्व तैयारी संबंधित कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे.फसल क्षति से संबंधित जिले शीघ्र आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार, अविनाश कुमार, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के प्रतिनिधि समेत विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel