संवाददाता, पटना
नाव चालकों का भुगतान लंबित हो, तो उसका भुगतान कर लेंगे
विभाग ने बाढ़ राहत सामग्रियों के लिए दर निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ताओं का चयन 15 मई तक निश्चित रूप से कर लें. वहीं, नोडल पदाधिकारियों का नामांकन और उनका प्रशिक्षण 31 मई तक कर लें. साथ ही, बाढ़ से हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए टास्क फोर्स बना लें. अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को आदेश दिया है कि बाढ़ में नाव की प्रर्याप्त व्यवस्था रखें. जिन नाविकों का बकाया है. उनका लंबित भुगतान कराकर उनका नंबर और जिला वार एक डेटा तैयार कर लें.– वर्षा मापक यंत्रों की मरम्मति करा लें और वर्षा मापक यंत्रों की रीडिंग के लिए प्रत्येक प्रखंड में दो प्रशिक्षित कर्मियों को दायित्व दिया जाये.
-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और व्यक्ति समूहों के आंकड़ों का उपयोग किया जाये. अनुसूचित जाति एवं जनजाति दिव्यांगों बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धातृ माताओं की सूची विशेष रूप से तैयार की जाये.– तटबंधों की मरम्मति करा लें. जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से तटबंधों की स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त कर लें.वहीं, नदियों के उफान आने के दौरान तटबंधों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है