27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता 20 अप्रैल को

इंटैक, पटना चैप्टर एवं योर हेरिटेज, पटना के संयुक्त प्रयास से विश्व विरासत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बिहार विरासत बिकास समिति, पटना संग्रहालय के उतर छज्जुबाग, पटना में 20 अप्रैल को सुबह नौ बजे से किया जायेगा.ा

पटना. इंटैक, पटना चैप्टर एवं योर हेरिटेज, पटना के संयुक्त प्रयास से विश्व विरासत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बिहार विरासत बिकास समिति, पटना संग्रहालय के उतर छज्जुबाग, पटना में 20 अप्रैल को सुबह नौ बजे से किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कक्षा सात से नौ तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके अंतर्गत बिहार की अमूर्त विरासत छठ पर्ब एवं उससे जुड़ी परंपराओं, मान्यताओं, लोककथाओं, सामाजिक रूप से प्रचलित विधियों पर ए-3 साइज शीट में पोस्टर बनाने एवं इससे जुडे ऐतिहासिक संदर्भ, मान्यता, परंपरा आदि के बारे में 200 शब्दों में एक लेख लिखना होगा. अंग्रेजी, हिन्दी या बिहार की अन्य भाषा अर्थात् भोजपुरी, मगही या मैथिली में लेख लिखा जा सकता है. पेंटिंग के लिए दो घंटे का समय एबं लेख के लिए आधा घंटा का समय दिया जाएगा. प्रतिभागियों के लिए ए-3 साइज पेंटिंग शीट एबं लेख के लिए ए-4 साइज का कागज संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. परन्तु पेन, पेंसिल, कलर पेंट, कोलाजमैटेरियल आदि बच्चे स्वयं लेकर आएंगे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 100 क्षेत्रीय विजेता एबं 10 राष्ट्रीय विजेताओं का चयन इंटैक, नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा एवं उन्हें पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel