25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वे के सभी काम जल्द होंगे ऑनलाइन

राज्य में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी जिला बंदोबस्त पदाधिकारियों को सर्वेक्षण के सभी काम ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है.

संवाददाता, पटना राज्य में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी जिला बंदोबस्त पदाधिकारियों को सर्वेक्षण के सभी काम ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अगले सप्ताह से सभी जिले में साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने यह बातें मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ जमीन सर्वेक्षण के पहले और दूसरे चरण के जिलों की जिलावार समीक्षा बैठक के बाद कहीं. बैठक के दौरान जानकारी मिली कि जमीन सर्वेक्षण के प्रथम चरण के जिलों में प्राप्त चार लाख पांच हजार 752 आपत्ति या दावों में तीन लाख 77 हजार 199 का निष्पादन किया गया है. शेष के निष्पादन में भी तेजी लाने का सचिव ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त कुल एक करोड़ 94 लाख 43 हजार 72 स्वघोषणा को यथाशीघ्र अपलोड कराएं. वहीं दूसरे चरण में चल रहे सर्वेक्षण के जिलों के अधिकारियों को किस्तवार, खानापुरी एवं त्रि–सीमाना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा कि सभी प्रमंडलों में 28 फरवरी 2025 से स्वतंत्र सर्वर की स्थापना की जा चुकी है. इससे वंशावली समेत अन्य दस्तावेजों की अपलोडिंग प्रक्रिया सरल हुई है. प्रतिदिन दो जिलों में होगी सर्वेक्षण की समीक्षा : बैठक में भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने प्रतिदिन दो जिलों में सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम का गठन किया गया है. इससे प्रतिदिन की समस्या या उपलब्धि से मुख्यालय अवगत रहेगा और कार्य की गति में सकारात्मक बदलाव संभव होगा. मोना झा, मोहम्मद नवाजिश अख्तर, शैलेश कुमार श्रीवास्तव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel