22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारा-मेडिकल, नर्सिंग एवं मैनेजमेंट से 100-100 विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देगा आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन

ग्रुप द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल व मैनेजमेंट जैसे प्रमुख कोर्सों में निःशुल्क नामांकन की घोषणा की गयी है.

पटना.

आंबेडकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की है. ग्रुप द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल व मैनेजमेंट जैसे प्रमुख कोर्सों में निःशुल्क नामांकन की घोषणा की गयी है. राज्य में मेधावी व गरीब विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रशिक्षण कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, छितनावां, दानापुर, पटना द्वारा बिहार राज्य से पारा-मेडिकल के लिए 100 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. पारामेडिकल के अंतर्गत पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, ड्रेसर व ओटी में प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क नामांकन व प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेगी. विदित हो कि संस्थान को स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से मान्यता के साथ ही बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस से भी सभी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा, डिग्री व मास्टर डिग्री के लिए मान्यता प्राप्त है. संस्थान में राष्ट्रीय स्तर के लैब एवं प्रशिक्षण सुविधाएं हैं. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के अन्तर्गत अपना हॉस्पिटल का संचालन भी किया जा रहा है. नर्सिंग के अन्तर्गत 100 विद्यार्थियों का चयन एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग में प्रशिक्षण सह चिकित्सा सेवा के लिए किया जायेगा. मैनेजमेंट के अंतर्गत के अंतर्गत 100 विद्यार्थियों का चयन एमबीए, बीबीए, पीजीडीएम, पीजीसीएम में प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क नामांकन व प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेगी. यह नामांकन योग्यता आधारित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा, जो पांच जुलाई को पटना, सिवान एवं सासाराम में आयोजित की जायेगी. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से एक बजे तक निर्धारित है. इस परीक्षा को छात्र हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं. परिणाम की घोषणा 11 जुलाई को संस्थान के वेबसाइट पर जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel