23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, शहर से लेकर गांव तक पूरे राज्य में फिर होगा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल

India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र बिहार सरकार ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां तेज़ कर दी हैं. राज्य भर में जल्द ही बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल कराई जाएगी. जिसमें ब्लैकआउट सहित कई आपदा प्रबंधन अभ्यास शामिल होंगे.

India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार सरकार सतर्क हो गई है. राज्य के नागरिकों को संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. जिलों, अनुमंडलों और गांवों तक इस मॉक ड्रिल का विस्तार किया जाएगा. इस दौरान राज्य में ब्लैकआउट जैसी स्थितियां भी पैदा की जाएंगी, ताकि लोगों को वास्तविक संकट की स्थिति का अनुभव हो और वे उसके लिए मानसिक व व्यवहारिक रूप से तैयार हो सकें.

सात जिलों में हुई थी मॉक ड्रिल

शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में विकास आयुक्त एवं विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस योजना की जानकारी दी. बैठक में नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हाल में सात जिलों- पटना, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय, अररिया, कटिहार और बरौनी में हुई मॉक ड्रिल सफल रही. लेकिन, इसमें कई खामियां भी उजागर हुईं जिन्हें अब सुधारा जाएगा.

संकट की स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

प्रत्यय अमृत ने बताया कि अब यह मॉक ड्रिल पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. नागरिकों को जागरूक किया जाएगा कि संकट की स्थिति में क्या करें और क्या न करें. उन्होंने कहा कि पिछली ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट के बावजूद कई लोगों ने अपने घरों की लाइट जला रखी थी और वाहन चालकों ने सड़कों पर हेडलाइट ऑन कर रखी थी. कुछ लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते और वीडियो बनाते देखे गए, जो सुरक्षा मानकों के खिलाफ है.

अनुशासन के साथ मॉक ड्रिल को दिया जाएगा अंजाम

प्रशासन का लक्ष्य इस बार पूर्ण समन्वय और अनुशासन के साथ मॉक ड्रिल को अंजाम देना है. इस कार्य में नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों की सहायता ली जाएगी. लोगों को समझाया जाएगा कि संकट की स्थिति में संयम, अनुशासन और जागरूकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

Also Read: बिहार में फिर सामने आई ‘मटुकनाथ’ जैसी कहानी, कोचिंग टीचर ने अपनी ही छात्रा से रचा ली शादी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel