26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: पटना में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच सीएम नीतीश पहुंचे निरीक्षण करने, जेपी गंगा पथ से लिया जायजा

Ganga River Inspection: राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ पर पहुंचे और गंगा नदी के जलस्तर का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को कई आदेश भी दिए.

Ganga River Inspection: पटना के कई इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कुछ घाटों पर गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है तो कुछ खतरे के लाल निशान के आस-पास ही है. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण करने पहुंचे.

Image 249

सीएम नीतीश ने जेपी गंगा पथ पर जाकर गंगा नदी का जायजा लिया. इसके बाद वे तमाम अधिकारियों के साथ गंगा घाट पर भी पहुंचे. जहां, उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली.

Image 250

सीएम नीतीश ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि, खतरे की किसी भी आशंका को दूर रखने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त रखी जाएं और जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए. इस तरह सीएम नीतीश पूरी तरह एक्शन में दिखें.

Image 251

बता दें कि, पटना में गांधी घाट, दीघा घाट, हथिदह, मनेर और दानापुर जैसी जगहों के घाटों पर लगातार बढ़ रहे पानी के जलस्तर के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट है और तमाम तैयारियां पहले से दुरुस्त की जा रही है.

Image 252

बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी विभाग की रिपोर्ट की माने तो, शुक्रवार को मनेर के घाट पर 51.73 मीटर रही, जबकि, इसके खतरे का लेवल 52 मीटर है. इसी तरह दीघा घाट का जलस्तर 50.13 मीटर जा पहुंचा, इसके खतरे का लेवल 50.45 है. गांधी घाट का जलस्तर 48.76 मीटर पहुंच गया, इसके खतरे का लेवल 48.60 मीटर है.

Image 253

इसके अलावा हाथिदह में गंगा के खतरे का लेवल 41.76 मीटर है, जिसमें 41.54 पर जलस्तर पहुंच चुका है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, कुछ घाटों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, तो कुछ उसके करीब पहुंच गया है.

Image 254

बता दें कि, एसडीआरएफ की टीम को गायघाट और एनडीआरएफ को दीदारगंज में प्रतिनियुक्त किया गया है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जायेगा. साथ ही जिले में संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए 119 ऊंचे स्थलों की पहचान कर ली गई है, जहां आवश्यकता होने पर राहत शिविर चलाये जा सकते हैं.

Image 255

Also Read: चंदन मिश्रा मर्डर केस में बंगाल से 5 अपराधियों की गिरफ्तारी का क्या है सच? पटना SSP ने दी जानकारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel