संवाददाता, पटना सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद की कार्यवाही वर्तमान व पूर्व विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के कैशलेस इलाज के प्रस्ताव से शुरू हुई. विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह ने इसका प्रस्ताव रखा. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ी है. वित्त विभाग से बात हुई है. आगामी 20 दिनों में कैशलेस इलाज शुरू हो जायेगा. सभापति ने विपक्ष से भी इस प्रस्ताव पर सहमति मांगी. इसे सर्वसम्मत से पास करने का प्रस्ताव रखा. इसका प्रस्ताव कहां है, ऐसा बोलते हुए विपक्षी सदस्यों ने हल्का विरोध किया. सभापति ने इसे स्वीकृत बताया. चुनाव आयोग पर सवाल उठाने से रोका, फिर बढ़ गया हंगामा सिद्दीकी ने बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की मांग की. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत से तीन करोड़ पिछड़े, दलितों, अतिपिछ़ड़ों, अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की तैयारी चल रही है. ये सुनते ही सभापति ने संवैधानिक संस्था पर सवाल नहीं उठाने और मामला सुप्रीम कोर्ट में चलने का हवाला देकर उन्हें रोका. तभी पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गये. सभी विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर विशेष मतदाता पुनरीक्षण रोकने और लॉ एंड ऑर्डर खराब बताकर नारेबाजी करने लगे. अल्पसंख्यक विद्यालय खोले जाने को हुआ सवाल-जवाब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है