24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में राजद-कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- जो लोग अपने बच्चों को पीएम-सीएम बनाने में लगे वो पिछड़ों का कितना भला करेंगे

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद को निशाने पर लिया.

सुमित कुमार. पालीगंज में भाजपा के पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन में शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद को लेकर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ अपने कुनबे का भला करने के लिए वोट मांग रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित बनाने और उसे दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और लालू प्रसाद का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. जो लोग सिर्फ अपनी संतान को ऊंचा पद दिलाने में जुटे हैं, वो पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज के बच्चों का कितना भला करेंगे. गरीबों का भला सिर्फ गरीबी से निकल कर आने वाला व्यक्ति ही कर सकता है.

भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर करेंगे सीधा

पालीगंज के कृषि फार्म मैदान पर 18 मिनट के अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के भू-माफियाओं को भी कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की डबल इंजन सरकार भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेगी. जिन्होंने भी गरीबों की भूमि पर कब्जा किया है, एक कमेटी के माध्यम से उसकी जांच करायी जायेगी. ऐसे लोगोें को जेल के पीछे डालने का काम किया जायेगा.

पिछड़ा-अति पिछड़ों का अपमान करने वालों की गोद में बैठे लालू

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को अपमानित करने का काम करती आयी है. कांग्रेस ने सालों तक काका कालेलकर की रिपोर्ट को दबाये रखा. मंडल कमीशन को इंदिरा गांधी ने लंबे समय तक दबाया. राजीव गांधी ने तो संसद में दो घंटे का भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था. पिछड़ा वर्ग आयोग को कांग्रेस ने संवैधानिक मान्यता नहीं दी. वो काम भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने किया.

जिस कांग्रेस ने पूरा जीवन पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज का विरोध किया, उनकी गोद में बैठे लालू प्रसाद पिछड़ों का कितना भला कर सकते हैं. लालू प्रसाद अब बिहार के पिछड़ों को बरगला नहीं सकते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाले एक गरीब का बेटा हैं. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उनके 23 साल के कार्यकाल के दौरान विरोधी भी उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा सके हैं. तीसरी बार नरेंद्र मोदी की केंद्र में 400 पार की सरकार बनाइए.

महासम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद डॉ के लक्ष्मण, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, अजय निषाद, अशोक यादव, प्रदीप सिंह, राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी, धर्मशीला गुप्ता, शंभूशरण पटेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, दिलीप जायसवाल, डॉ उषा विद्यार्थी, निखिल कुमार, अतुल कुमार सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अमित शाह ने दिलाया संकल्प – 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालेंगे

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालीगंज की सभा में उपस्थित लोगों को बिहार में लोकसभा की 40 की 40 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का संकल्प दिलाया. भारत माता की जय और जयश्री राम के जयकारे के साथ उन्होंने लोगों से पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं? जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटना चाहिए था कि नहीं? अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं? मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनायेंगे? 400 पार करायेंगे क्या? उपस्थित जनसमूह ने हर सवाल का जवाब हां के उद्घोष से दिया.

अमित शाह ने कहा कि जब-जब बिहार आया, आपने झोली कमल से भर दी. 2014 में 31 सीटें दीं, 2019 में 39 सीटें दीं. अब 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी झोली में डालेंगे क्या? उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक कांग्रेस और लालू सत्ता में रहे. लालू जी ने तो पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर जिया, लेकिन जननायक कर्पूरी ठाकुर को कभी सम्मान नहीं दिया. जननायक को भारत रत्न देने का काम मोदी जी ने किया. इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई. उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने दो महीने में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड बांट दिया. अब कम- से- कम छह करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.

भाजपा ने हमेशा लड़ी अतिपिछड़ों की लड़ाई : सम्राट

राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आये, इसलिए उनको गरीबों की चिंता है. कांग्रेस और लालू प्रसाद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है. प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संगठन बढ़ाने के साथ ही अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए गृह मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से अतिपिछड़ों की लड़ाई लड़ती आयी है. पहली बार भाजपा के सहयोग से इबीसी को आरक्षण मिला. मंडल कमीशन को भी भाजपा सांसदों ने अपना समर्थन दिया.

भाजपा मंडल के साथ ही कमंडल के साथ भी खड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब माफियाओं को बिहार छोड़ना पड़ेगा या जेल में बंद होना पड़ेगा. नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जननायक कर्पूरी ठाकुर तथा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने और बिहार की दो में से दो राज्यसभा सीट इबीसी को देने के लिए आभार जताया और अबकी बार 400 पार करने का आह्वान किया.

पटना में कैलाशपति मिश्र की लगी आदमकद प्रतिमा, अमित शाह ने किया उद्घाटन

बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व मंत्री और गुजरात के राज्यपाल रहे स्व कैलाशपति मिश्र की आदमकद प्रतिमा पटना में स्थापित की गयी है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना के अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र परिसर में दो एकड़ में बने कैलाशपति मिश्र स्मृति उद्यान एवं प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने स्व मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कैलाशपति मिश्र ने भाजपा को सींच कर इस मुकाम पर लाया कि आज देश और राज्य में भाजपा की सरकार है. कैलाशपति मिश्र ने भाजपा में अपनी राजनीतिक यात्रा कार्यकर्ता का तौर पर शुरू की थी. वे हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा और उद्यान के निर्माण और अनावरण आयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा को दी थी, जिसे तीन महीने में पूरा किया गया है. इस कार्य के लिए सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, विवेक ठाकुर, विधायक संजीव चौरसिया और सम्राट चौधरी के सांसद निधि और विधायक निधि का उपयोग किया गया.

इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, विवेक ठाकुर, रवि शंकर प्रसाद, मंगल पांडेय, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और मनोज शर्मा मौजूद रहे.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel