Amrit Bharat Station: बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होने वाला है. ऐसे में बिहारवासियों को कई तोहफे केंद्र के साथ-साथ भारत सरकार की ओर से भी दी जा रही है. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. दरअसल, अमृत भारत योजना के अंतर्गत गोपालगंज के थावे जंक्शन और इसके साथ ही पीरपैंती जंक्शन को बेहद आकर्षक बनाया गया है. वहीं, आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया.

मिथिला पेंटिंग की दिखेगी झलक
बता दें कि, राजस्थान के बीकानेर से 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज के थावे स्टेशन का भी जिक्र. पीएम मोदी ने कहा कि, थावे जंक्शन पर मां थावे भवानी और मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी. इसके अलावा पीरपैंती रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि के रूप में अमरेंद्र सिंह झुम्पा मौजूद थे. मौके पर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, विधायक ललन कुमार, विधायक पवन कुमार यादव, जिला पार्षद उपाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रमुख रश्मि कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

नए रूप में दिख रहा थावे जंक्शन
वहीं, गोपालगंज जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन थावे जंक्शन की बात करें तो, यह अब नए रूप में नजर आ रहा है. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 11.75 करोड़ रु. की लागत से इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पार्किंग, वॉल पेंटिंग, टिकट काउंटर, साइनेज और शुद्ध पेयजल की खास तरीके से व्यवस्था की गई है. यह भी बता दें कि, स्टेशन अब लखनऊ, गोरखपुर, पटना जैसे शहरों से जुड़ाव के साथ यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देगा.

Also Read: पटना पहुंची ‘भूल चुक माफ’ की टीम, राजकुमार राव ने बिहार पर फिल्म बनाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात