21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Station: ये हैं बिहार के दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 

Amrit Bharat Station: चुनावी साल में बिहारवासियों को कई सौगातें दी जा रही है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है. अमृत भारत योजना के अंतर्गत गोपालगंज के थावे जंक्शन और इसके साथ ही पीरपैंती जंक्शन को भी बेहद आकर्षक रूप से तैयार कर दिया गया. जिसका आज पीएम मोदी ने लोकार्पण कर दिया है.

Amrit Bharat Station: बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होने वाला है. ऐसे में बिहारवासियों को कई तोहफे केंद्र के साथ-साथ भारत सरकार की ओर से भी दी जा रही है. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. दरअसल, अमृत भारत योजना के अंतर्गत गोपालगंज के थावे जंक्शन और इसके साथ ही पीरपैंती जंक्शन को बेहद आकर्षक बनाया गया है. वहीं, आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया.      

Image 156

   

मिथिला पेंटिंग की दिखेगी झलक

बता दें कि, राजस्थान के बीकानेर से 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज के थावे स्टेशन का भी जिक्र. पीएम मोदी ने कहा कि, थावे जंक्शन पर मां थावे भवानी और मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी. इसके अलावा पीरपैंती रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि के रूप में अमरेंद्र सिंह झुम्पा मौजूद थे. मौके पर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, विधायक ललन कुमार, विधायक पवन कुमार यादव, जिला पार्षद उपाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रमुख रश्मि कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Image 157

नए रूप में दिख रहा थावे जंक्शन

वहीं, गोपालगंज जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन थावे जंक्शन की बात करें तो, यह अब नए रूप में नजर आ रहा है. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 11.75 करोड़ रु. की लागत से इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पार्किंग, वॉल पेंटिंग, टिकट काउंटर, साइनेज और शुद्ध पेयजल की खास तरीके से व्यवस्था की गई है. यह भी बता दें कि, स्टेशन अब लखनऊ, गोरखपुर, पटना जैसे शहरों से जुड़ाव के साथ यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देगा.

Image 158

Also Read: पटना पहुंची ‘भूल चुक माफ’ की टीम, राजकुमार राव ने बिहार पर फिल्म बनाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel