पटना. एएन कॉलेज ने एक बार फिर अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बहुआयामी विकास के कारण राष्ट्रीय पटल पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इंडिया टुडे रैंकिंग 2025 में कॉलेज को विज्ञान संकाय में देशभर में 37वां स्थान और कला संकाय में 65वां स्थान प्राप्त हुआ है. पूर्वी भारत के संदर्भ में देखें तो एएन कॉलेज को विज्ञान में दूसरा और कला में चौथा स्थान मिला है. यह रैंकिंग न केवल कॉलेज की शिक्षा प्रणाली बल्कि शोध, प्लेसमेंट, पाठ्येतर गतिविधियों, खेल और आधारभूत संरचना के विकास को भी मान्यता देती है. कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत स्किल-बेस्ड व वैल्यू-एडेड कोर्सेस को मजबूती से लागू किया जायेगा, ताकि छात्र पढ़ाई के बाद न केवल स्वरोजगार कर सकें, बल्कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में भी बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉलेज की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो रत्ना अमृत ने बताया कि एनएसएस, खेलकूद, प्लेसमेंट और शैक्षणिक गुणवत्ता में कॉलेज ने बीते वर्षों में बड़ा सुधार किया है. वहीं, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह ने एनआइआरएफ रैंकिंग में स्थान न मिलने का कारण शिक्षक-छात्र अनुपात में कमी को बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है