नौबतपुर. थाने के जगदीशपुर गांव में कटहल तोड़ने के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी 76 वर्षीय बेचन राम के रूप में हुई है. पुत्र सूरज कुमार के दिए लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सूरज ने बताया कि उसके पिता बेचन राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. यह बात पूरे गांव को पता है. गुरुवार की देर रात बेचन राम पवन यादव के घर के आगे लगे कटहल के पेड़ में से कटहल तोड़ लिया, जिसे देखकर पवन यादव गुस्सा में आकर मेरे पिता को लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना बाद पवन यादव फोन कर मुझे धमकी दी कि केस करोगे तो तुम्हें भी मारपीट कर ठीक कर देंगे. जख्मी हालत में पिता को घर लाया तो अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपित पवन यादव को गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल होने वाली लाठी को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है