28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में दो नवजातों के मौत मामले की हुई जांच

श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में बीते 48 घंटे में दो नवजातों की मौत के मामले को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था.

प्रतिनिधि, पटना सिटीश्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में बीते 48 घंटे में दो नवजातों की मौत के मामले को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. जांच कमेटी में उप विकास आयुक्त समीर सौरव, एसडीओ सत्यम सहाय और पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह शामिल थे. शुक्रवार को जांच के लिए अस्पताल पहुंची टीम ने अस्पताल प्रशासन से घटना की जानकारी ली. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से भी पूछताछ की. इसके साथ ही साक्ष्य के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. उप विकास आयुक्त ने कहा कि मामले में जांच की गयी है. जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ योगेन्द्र प्रसाद मंडल ने बताया कि जांच टीम अस्पताल पहुंच कर घटना की जांच की. इस दौरान परिजनों के शिकायत की आवेदन प्रति भी ली. अस्पताल प्रबंधन की गठित टीम सौंपेगी
जांच रिपोर्ट अस्पताल के अधीक्षक ने भी बुधवार को हुए प्रसव के बाद नवजात की मौत प्रकरण में चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है. टीम में गायनी और शिशु रोग विभाग के चिकित्सक,अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक और लिपिक को रखा गया है. कमेटी को सात दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel