25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मसौढ़ी. चार पहिया वाहन से कुचलकर वृद्ध की मौत

patna news: मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच- 22 स्थित मसौढ़ी थाना के नदौल देवी स्थान के पास रविवार की सुबह चार पहिया वाहन से कुचलकर 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी.

मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच- 22 स्थित मसौढ़ी थाना के नदौल देवी स्थान के पास रविवार की सुबह चार पहिया वाहन से कुचलकर 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गये. इस बीच पुलिस ने घटना के प्रति अनभिज्ञता जतायी है. मिली जानकारी के मुताबिक थाना के नदौल निवासी श्रवण शर्मा (60वर्ष) रविवार की सुबह नदौल देवी स्थान के पास पूरब से पश्चिम की ओर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान मसौढ़ी की ओर से गया की ओर तेज रफ्तार से गुजर रहे चारपहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. बाद में सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और शव को अपने साथ लेकर चले गये. इस बीच पुलिस ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता जतायी है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उसे कोई सूचना नहीं है. उधर ग्रामीणों ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. इस कारण उन्होंने पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी और शव अपने साथ लेकर गये.

सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत

बख्तियारपुर. फोरलेन पर सालिमपुर थानाक्षेत्र के मझौली गांव के समीप बाइक व एक अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर मे बाइक सवार 40 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई मौत हो जाने की सूचना है. वहीं बाइक पर दूसरा सवार युवक भी जख्मी हो गया. घटना रविवार की संध्या छः बजे के करीब की है.

मृतक सतीश कुमार, पिता उपेंद्र पाण्डेय नवादा का रहने वाला बताया जाता है. जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel