23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सगुना मोड़ पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप

patna news: दानापुर. छावनी क्षेत्र के समीप सगुना मोड़ पर रविवार की दोपहर लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

दानापुर. छावनी क्षेत्र के समीप सगुना मोड़ पर रविवार की दोपहर लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर जांच करने में जुट गयी. लावारिस स्थिति में इस बैग को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता व एटीएस को बुलाया गया. पुलिस टीम व बम निरोधक दस्ता ने ट्रॉली बैग कड़ी सुरक्षा के बीच पीपा पुल पर सुनसान जगह बालू के रेत पर ले जाकर बैग को खोलकर देखा तो हैरान हो गये. ट्रॉली बैग के अंदर से कपड़ा, चश्मा, चेक बुक व घोड़सवारी करते हुए फोटो बरामद किया गया है. बताया जाता है कि भारत-पाक के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए छावनी क्षेत्र के समीप भीड़ वाले इलाके सगुना मोड़ पर लावारिश हालत में ट्रॉली बैग मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी थी. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और अधिकारियों के साथ रविवार को दोपहर में सगुना मोड़, हाथीखाना मोड़, आनंद बाजार, उसरी, शिवाला मोड़ का सड़क और आरओबी का निरीक्षण करने के बाद सगुना मोड़ पर लावारिश हालत में एक ट्रॉली बैग मिलने से पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया था. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर में सूचना मिली की सगुना मोड़ के पास एक संदिग्ध लावारिश ट्रॉली बैग रखा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस नाकेबंदी करते हुए बम निरोधक दस्ता व एटीएस को बुलाया गया. दस्ता ने लावारिश ट्रॉली बैग को पीपा पुल के बालू के रेत पर ले जाकर खोला. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के साथ सीसीटीवी खंगाला जा रहा है कि ट्रॉली बैग कौन छोड़ कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel