खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के बैकटपुर स्थित ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर गर्भगृह की 22 मई की देर रात करीब 12:32 और 12:42 बजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडिओ में दो अज्ञात शख्स की तस्वीर सीसीटीवी के कैमरे में देखे जा रहे हैं. सीसीटीवी के वीडियो में दिख रहा है कि दो अज्ञात शख्स मंदिर के गर्भगृह में घुस कर गमछे से अपनी पहचान छिपा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है कि गर्भगृह में मंदिर की दानपेटी जो लोहे की है, पिछले 11 महीनों से नहीं खुली है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरों ने दानपेटी का ताला खोल कर पैसे गायब कर दिया है. चोर द्वारा मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी के तार को भी काट देने की बात सामने आ रही है. घटना सीसीटीवी में कैद है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब एक पुजारी 23 मई शुक्रवार के दिन अपने जजमान द्वारा मिले पैसे को वह दानपेटी में डाल रहे थे. पैसे डालने के क्रम में उन्हें शक हुआ. उन्होंने पेटी को हाथों से ठोककर देखा तो पाया कि यह खाली लग रहा है. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी मंदिर प्रशासन को दी. तब मंदिर प्रशासन जांच में जुटी. मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर को बुला कैमरे को जब खंगाला तो पाया कि 22 मई 2025 की रात करीब 12:32 और 12:42 बजे के बीच गर्भगृह में दो शख्स अपने चेहरे को गमछे से ढके हुए घुसा है. जानकारों की माने तो पिछले 11 महीनों से इस दानपेटी में जमा रुपया को नहीं निकाला गया था . जानकार बता रहे हैं की तब से अब तक करीब दानपेटी में चार से पांच लाख रुपया होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मंदिर में हुई इस घटना के बाद लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. घटना की पूरी सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. मंदिर प्रशासन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने घटना को लेकर शनिवार को स्थानीय थाने में दो अज्ञात व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कोट
थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मंदिर के गर्भगृह गेट सहित अन्य सभी गेट काफी मजबूत हैं . ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें मंदिर प्रशासन के किसी सदस्य की भी भूमिका हो सकती है. पुलिस हर बिंदु पर इसकी जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जाएंगे उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी (पटना )
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है