प्रतिनिधि, मसौढ़ी
धनरूआ थाना क्षेत्र के तेल्हाडी गांव निवासी स्वर्गीय रामनंदन पासवान के 25 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. संजीत पटना जा रहा था. इसी दौरान सिराधीपर स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाइवे -1 पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा करीब सुबह 10 बजे हुआ, जब संजीत कुमार अपने भाड़े के टेंपो से पटना की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसके टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजीत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही धनरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है