26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पोती की शादी में शामिल होने के लिए 17 घंटे के पैरोल पर जेल से बाहर निकले अनंत सिंह

फायरिंग केस में बेऊर जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह पोती की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार को 17 घंटे के पैरोल पर बेऊर जेल से बाहर आये. उन्हें एक मई की सुबह छह बजे तक वापस जेल जाना होगा.

संवाददाता, पटना : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को पैरोल पर बेऊर जेल से 17 घंटे के लिए बाहर आये. उन्हें कोर्ट ने बुधवार को दोपहर एक बजे से गुरुवार की सुबह छह बजे तक बाहर रहने की अनुमति दी है. अनंत सिंह के भतीजे राजेश सिंह की बेटी की बुधवार को शादी है. पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद एक मई की सुबह छह बजे तक उन्हें वापस जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने राजेश सिंह की बेटी यानी चचेरी पोती की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट से पैरोल पर बाहर निकलने का आग्रह किया था. इसके बाद कोर्ट ने 17 घंटे के लिए पैरोल पर बाहर आने की अनुमति दी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में उन्हें बाढ़ के नदावां गांव ले जाया गया, जहां उनकी चचेरी पोती की शादी है. अनंत सिंह का यह पैतृक गांव है.

मोकामा के नौरंगा में फायरिंग मामले में जेल में बंद हैं अनंत सिंह

पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा के नौरंगा में हुई फायरिंग के मामले में 24 जनवरी से बेऊर जेल में बंद हैं. फायरिंग की घटना 22 जनवरी को हुई थी. उन पर पंचमहला थाने में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद उन्होंने 24 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. मालूम हो कि 22 जनवरी की शाम पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा गांव पहुंचे थे. वह हेमजा गांव के रहने वाले मुकेश सिंह के घर पर स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी के बेटे सोनू-मोनू द्वारा तालाबंदी करने के मामले में पंचायती करने गये थे. लेकिन, इसी दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच 100 से अधिक राउंड फायरिंग हुई थी. इसके बाद पांच केस दर्ज किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel