पटना. बिहार यंग मेंस इंस्टिट्यूट में आयोजित पटना जिला अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. बालिका वर्ग में कुमारी अनन्या (सेंट जोसेफ कॉन्वेट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा खिताब जीता. कुमारी अनन्या ने अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 एकल वर्ग के फाइनल में जीत दर्ज की. वहीं, बालक वर्ग में आयुष मिश्रा ने दोहरा खिताब जीता. आयुष ने अंडर-13 बालक वर्ग के फाइनल में आयुष मिश्रा (लोहिया नगर माउंट कार्मेल) ने अलविन बोरो (लोयोला हाइ स्कूल) को 3-0 हरा कर खिताब पर कब्जा किया. अंडर-15 के एकल वर्ग के फाइनल में विवान वर्मा (लिट्रा वैली स्कूल) को 3-1 हराया. अंडर-17 एकल के फाइनल में एकलव्य शर्मा (लोयला हाइ स्कूल) ने आयुष मिश्रा को पराजित कर चैंपियन बने. अंडर-19 के एकल के फाइनल में कुमार दिव्य दर्श (सेंट जेवियर हाइ स्कूल) ने एकलव्य शर्मा (लोयोला हाइ स्कूल) को हरा कर खिताब जीता. मुख्य अतिथि राजीव रंजन (आइपीएस) ने खिलाड़ियाें को पुरस्कृत किया. इस मौके पर पटना जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव दिलीप कुमार गांधी, मुकेश रॉय, सैय्यद अशफाक अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है