पटना. बिहार में एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को प्रतिदिन पोषाहार दिया जा रहा हैं , लेकिन इनमें 38 प्रतिशत से अधिक केंद्र समय पर नहीं खुलते हैं. इनमें पटना के शहरी इलाकों में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं. वहीं, पूर्णिया, बांका, भोजपुर, सीतामढ़ी, जहानाबाद व अरवल सहित अन्य जिलों के केंद्रों का हाल भी यही है. जहां केंद्र समय पर नहीं खुल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है