संवाददाता,पटना : गोलघर इलाके में गंगा किनारे के घरों में नलों में गंदा पानी से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सड़क जाम की. लगभग डेढ घंटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी हुई. लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है. इससे पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. इसकी शिकायत नगर निगम से करने पर भी कोई समाधान नहीं निकला. लोगों ने कहा कि जलापूर्ति का पुराना पाइप होने से उसमें से गंदा पानी आ रहा है. पुराने पाइप को बदलने के लिए कहा गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं गया. वार्ड पार्षद को भी गंदा पानी आने की समस्या से अवगत कराया गया. गोलघर इलाके में गंगा किनारे में रहनेवाले हजारों परिवार प्रभावित है. वार्ड संख्या 27 के पार्षद प्रतिनिधि राजू ने बताया कि इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों व जल पर्षद के अभियंताओं को पत्र लिखा गया. इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बैंक कॉलोनी में नया बोरिंग बन कर छह माह से तैयार है. लेकिन उससे पानी आपूर्ति नहीं की जा रही है. ठेकेदार को नयी बोरिंग को चालू करने के लिए कहने पर उसने बताया कि काम पूरा होने पर भी राशि का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं, जल पर्षद के एसडीओ वरुण ने बताया कि जलापूर्ति पाइप काफी पुराना है. उसकी सफाई करायी गयी है. नयी बोरिंग के बिजली कनेक्शन का काम बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है