पटना. मणिपुर में सात से 12 अप्रैल तक आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जहानाबाद के अनिकेत साहिल ने कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है. अनिकेत फिलहाल बिहार राज्य खेल अकादमी, राजगीर में वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. अनिकेत ने कुल 218 किग्रा वजन उठाकर यह सफलता प्राप्त की. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने अनिकेत को बधाई देते हुए कहा कि इससे यह साबित होता है कि बिहार में खेल को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को दी जा रही खेल सुविधाओं का यह परिणाम है कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की हर प्रतियोगिता में राज्य झंडा बुलंद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है