पटना में एलिवेटेड रोड की एक और सौगात शहरवासियों को मिलने जा रही है. अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड के लिए एस्टीमेट बनकर तैयार हो गया है. इस एलिवेटेड रोड पर सरकार करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च करेगी. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से इसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है. राशि स्वीकृत होते ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. करीब नौ किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड रोड होगा.
9 किलोमीटर लंबा होगा रोड, भेजा गया एस्टीमेट
सूत्र बताते हैं कि अनीसाबाद से एम्स के बीच करीब 9 किलोमीटर में बनने वाले इस एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर मंत्रालय ने कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने कंप्लाइंस भेज दिया है. साथ ही इस सड़क प्रोजेक्ट का एस्टीमेट भी भेज दिया है. यानी इसे बनाने में जो खर्च आएगा उसका लेखा-जोखा भेजा गया है.
एलिवेटेड रोड ऐसा होगा…
जानकार बताते हैं कि मंत्रालय इसे जल्द ही मंजूरी दे सकता है क्योंकि सरकार के लिए यह सड़क प्रोजेक्ट टॉप प्रोयोरिटी में है. दो-तीन दिनों में बैठक करके इसपर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. यह एलिवेटेड रोड न्यू बाइपास में सरिस्ताबाद के पास से एम्स तक बनेगा. सूत्र बताते हैं कि बेऊर मोड़ की तरफ एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए न्यू बाइपास में सरिस्ताबाद के पास कनेक्टिविटी मिलेगी. पटना-डोभी फोरलेन सरिस्ताबाद के पास न्यू बाइपास से मिल रहा है. इसके बन जाने से अनीसाबाद से फुलवारीशरीफ के बीच जो जाम की समस्या अभी रहती है उससे लोगों को मुक्ति मिलेगी.
अनिसाबाद गोलंबर पर ये होगा डिजाइन
अनिसाबाद गोलंबर पर बड़े ट्रेलर वाले वाहनों को घूमने की भी व्यवस्था की जा रही है. गोलंबर पर कर्व के डिजाइन को लेकर जो आशंका थी वो दूर हुई है. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जो डिजाइन तैयार किया है उसमें गोलंबर पर बनने वाले कर्व से बड़े ट्रेलर वाले वाहनों को घूमने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जल्द ही निर्माण से जुड़ा निर्णय ले लिया जाएगा. अनिसाबाद गेालंबर के पास रैंप बनने की भी संभावना है जिससे एम्स की ओर से आने वाले लोगों को गर्दनीबाग जाने में दिक्कत नहीं होगी.