संवाददाता,पटना : एएन सिन्हा संस्थान में जननायक सामाजिक विकास मंच की ओर से स्वतंत्रता सेनानी व गांधीजी के जीवन रक्षक बत्तख मियां की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बत्तख मियां द्वारा गांधी जी के जीवन बचाने में उनके योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सरकार बनने पर एक विशेष कमेटी का गठन कर बत्तख मियां जैसे तमाम गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की खोज करते हुए उन्हें सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो हिसामुद्दीन अंसारी ने की. इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे हिसामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बत्तख मियां 1917 में चंपारण में गांधी जी को न केवल अंग्रेजों की चाल से अवगत कराया बल्कि उन्हें पिछले दरवाजे से बाहर भी निकाल दिया. इस तरह गांधी जी को नया जीवनदान देकर राष्ट्रीय आंदोलन को आगे बढ़ाने में भूमिका निभायी. आजादी के 75 साल बाद भी बत्तख मियां को उचित सम्मान नहीं मिला. कार्यक्रम में बत्तख मियां के नाम से एक विश्वविद्यालय की स्थापना करने, पटना में आदमकद प्रतिमा की स्थापना, मोतिहारी स्टेशन के प्रवेश द्वार का नामकरण फिर से उनके नाम पर किये जाने, जब्त संपत्तियों के समतुल्य संपति, मुआवजा के रूप में उनके परिजनों को देने की मांग की गयी. मंच का संचालन जमालुद्दीन ने किया कार्यक्रम में बत्तख मियां के पोतों को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को प्रणव चंद्रवंशी, गुलाब ठाकुर, इरशाद उल हक ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है