24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-गया रोड पर खड़े ट्रक में दूसरे ने मारा धक्का, एक की मौत

patna news: फुलवारीशरीफ. पटना-गया रोड में गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांकि के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने तेज रफ्तार से धक्का मार दिया जिसमें धक्का मारने वाले ट्रक के चालक की दबकर मौत हो गयी.

फुलवारीशरीफ. पटना-गया रोड में गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांकि के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने तेज रफ्तार से धक्का मार दिया जिसमें धक्का मारने वाले ट्रक के चालक की दबकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी देर रात जब गौरीचक थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर दबे चालक को निकाला गया. मृतक चालक की पहचान दुलहिन बाजार के लाला भदसारा निवासी जमुना यादव के बेटे कमलेश के रूप में हुई. वहीं परिवार वालों को जब घटना की सूचना मिली तब रोना-पिटना मच गया. मीता की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि दो बेटा और तीन बेटियां हैं. पुलिस के मुताबिक पलंकी के पास एक बड़ा ट्रक खराब होने के चलते खड़ा था वहीं वी मार्ट का सामान लेकर छपरा जा रही दूसरा ट्रक उससे टकरा गया.

हादसे में धक्का मारने वाले ट्रक का चालक उसमें दब गया. रात की वजह से घटना का पता नहीं चला. बाद में राहगीरों से घटना के बारे में सूचना मिली तो करीब आधी रात 1:00 बजे पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह दबे ट्रक चालक को बाहर निकला जिसकी मौत हो चुकी थी.

पिकअप और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर में एक घायल

फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना के भिखुआ गांव के मोड़ के पास पिकअप वैन और जुगाड़ गाड़ी में टक्कर हो गयी. टक्कर में जुगाड़ गाड़ी का चालक घायल हो गया, मौके पर पहुंची फतुहा थाना की पुलिस ने चालक का फतुहा अस्पताल में इलाज कराया. बाद में दोनों गाड़ियों के मालिक ने आपस में समझौता कर लिया. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel