संवाददाता, पटना : उड़ाही किये गये नालों और मैनहोल में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जायेगा. यह निर्देश नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने विशेष प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम कर्मियों को दिया. फाॅगिंग व एंटी लार्वा टीम का यह विशेष प्रशिक्षण शुक्रवार को अदालतगंज तालाब पर आयोजित किया गया. मालूम हो कि बरसात में शहर में मच्छरों के बढ़ने वाले प्रकोप को कम करने के लिए लगातार फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उड़ाही किये गये नालों व मैनहोल में एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जायेगा और इसके लिए शनिवार से टीम घर-घर जायेगी.
कुन्नी और मोबिल से मच्छर भगाने की तकनीक का किया जा रहा इस्तेमाल
कुन्नी और मोबिल से मच्छर भगाने की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. लकड़ी की कुन्नी और मोबिल एक नेचुरल मच्छर रेपेलेंट की तरह काम करता है. पटना नगर निगम ने इसे पिछले वर्ष शुरू किया था, जो कारगर साबित हुआ है. इस वर्ष भी उसे सभी वार्डों में लागू किया जायेगा. जहां भी खुले नाले व मैनहोल होंगे, वहां इस तकनीक का उपयोग किया जायेगा.स्वास्थ्य पदाधिकारी को दी गयी जिम्मेदारीनगर आयुक्त ने सभी अंचलओं में फागिंग व एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 इसी के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. इनके द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग कर कार्य को पूरा किया जायेगा. गौरतलब है कि नगर निगम के क्षेत्र में 75 वार्डों में शनिवार 375 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है. फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव कार्य के लिए माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैंड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा की टीम अंचलवार रोस्टर बनाकर घर-घर तक जायेगी.
टोल फ्री नंबर 155304 पर कर सकते शिकायतपटना नगर निगम के टोल फ्री नंबर 155304 पर किसी भी समय शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. इसके लिए तीन पालियों में टीमें बनायी गयी हैं, जो 24 X 7 एक्टिव रहती हैं. बैठक के दौरान सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक च सफाई पर्यवेक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है