26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक के पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट

patna news: बाढ़. बाढ़ की नवादा पंचायत में सड़क शिलान्यास पट्ट को विधायक के पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया.

बाढ़. बाढ़ की नवादा पंचायत में सड़क शिलान्यास पट्ट को विधायक के पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया. इस मामले को लेकर कार्य अवर प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग की सहायक अभियंता तसनीम कौसर ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एनटीपीसी थाने में केस दर्ज कराया है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत राजनीतिक रंग देने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. उधर विभाग ने ठेकेदारी विवाद और राजनीतिक साजिश से इनकार किया है. ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत नवादा पंचायत में एनएच 31 से नवादा गांव तक सड़क का निर्माण 74 लाख रुपए से 1350 मीटर की दूरी तक कराना था. इसको लेकर शिलान्यास पट्ट लगाया गया था, जिसे असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया. सहायक अभियंता तसनीम कौसर का कहना है कि इस पथ के शिलान्यास के लिए बाढ़ विधायक पहुंचने वाले थे. परंतु उनके आने से पूर्व ही शिलापट्ट को तोड़ दिया गया. घटनास्थल थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस संबंध में बाढ़ के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता भगवान राय ने बताया कि मामले को लेकर कानूनी का कार्रवाई की गयी है. वहीं इस योजना को शुरू किया गया है. योजना को समय अवधि के भीतर पूरा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel