पटना. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय के बिहार में उद्घाटन की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया. क्षेत्रीय कार्यालय बिहार के किसानों और स्थानीय उत्पादकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. यह न केवल बिहार के फल और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय किसानों को नये अवसर प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है