– पॉलिटेक्निक के सेकेंड इयर में ले सकते हैं एडमिशन संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए आवेदन व परीक्षा तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 23 अप्रैल कर दिया गया है. 1406 सीटों के लिए डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करेंगे. फीस 24 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार 25 से 26 अप्रैल तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड सात मई को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा अब 11 मई के बदले 17 मई को आयोजित की जायेगी. सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, द्विव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200 रुपये देने होंगे. बीसीइसीइबी ने कहा है कि राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानें में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2025 में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 12वीं साइंस सफल (फिजिक्स, केमिस्ट्री अनिवार्य विषय के रूप में व इसके साथ गणित, जीव विज्ञान के साथ ) या 10वीं प्लस आइटीआइ सफल स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है