23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड के मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि एक जुलाई तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जेइइ मेन और नीट यूजी की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन मांगे हैं.

संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जेइइ मेन और नीट यूजी की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन मांगे हैं. समिति ने ‘सुपर 50’ के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई है. समिति ने कहा है कि यह योजना उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं और जेइइ और नीट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. जो विद्यार्थी पहले चयनित नहीं हो पाये थे या किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 23 जून से एक जुलाई तक चलेगी. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को पटना में दो वर्षीय आवासीय कोचिंग (2025-27) दी जायेगी, जिसमें पूरी तरह से निःशुल्क रहना, खाना और कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जायेगा. इस कोचिंग में हर महीने दो बार ओएमआर टेस्ट और सीबीटी भी आयोजित किये जायेंगे, ताकि छात्रों की प्रगति को मापने और उन्हें बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके. लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग 50-50 सीटों वाले बैच होंगे. इसके अलावा, छात्रों को पटना के सरकारी पल्स टू स्कूलों में भी निःशुल्क नामांकन की सुविधा प्रदान की जायेगी. इस योजना में वहीं, विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2025 में बीएसइबी, सीबीएसइ, आइसीएसइ या किसी अन्य बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध प्लस टू स्कूलों में 11वीं में दाखिला लेना चाहते हों. आवेदन वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/index करना होगा. आवेदन करते समय 100 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है. चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कोटिवार सीट उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा की तिथि और अन्य जानकारी वेबसाइट पर अलग से घोषित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel