28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआइए में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 तक

कौशल विकास केंद्र समाज के जरूरतमंद युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराता आ रहा है

संवाददाता, पटना समाज में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएसआर के तहत बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) की ओर से संचालित कौशल विकास केंद्र समाज के जरूरतमंद युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराता आ रहा है. इस योजना के तहत अब तक छात्रों का 29वां और छात्राओं का 28वां बैच पूरा हो चुका है, इसके तहत उन्हे डीसीए और टैली का प्रशिक्षण दिया जाता है. छात्राओं का 29वां बैच व छात्रों का 30वां बैच अगस्त से शुरू होगा. कोर्स तीन माह का होगा. बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है. आवेदन पत्र बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडस्ट्री हाउस, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना-800001 (मोबाइल 9523058947 इस नंबर 0612-2222100/22226642) से कार्य अवधि के दौरान प्राप्त किया जा सकता है. या biabihar.com पर ऑनलाइन भरा जा सकता है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. आवेदन निःशुल्क रखा गया है, लेकिन 500 रुपया जमानत राशि के रूप में जमा करनी पड़ती है, जो 75 फीसदी उपस्थिति के बाद वापस लौटा दी जायेगी. बीआइए के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कुल 80 सीटें है.इनमें 40 छात्र और 40 सीटें छात्राओं के लिए हैं. छात्राओं के लिए अलग से प्रशिक्षण का प्रबंध किया गया है. तीन माह के कोर्स के तहत फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर, एक्सल, एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, इंटरनेट आदि और टैली, अकाउंटिंग और जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जाता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel