संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. उम्मीदवार अब 17 मार्च तक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जिपमैट 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च थी. इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 तय की गयी है. सुधार विंडो 19 से 21 मार्च तक खुला रहेगा. बता दें कि ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया और आइआइएम जम्मू की ओर से ऑफर किये जाने वाले फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए किया जाता है.परीक्षा 26 अप्रैल को
जिपमैट 2025 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2025 को किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में किया जायेगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जायेगा. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय दिया जायेगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, इडब्ल्यूएस, ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य, ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के लिए 2000 रुपये आवेदन शुल्क लागू है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है