22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सात मई अंतिम तिथि

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी 2025 का नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया है.

– नीट पीजी का आयोजन 15 जून को संवाददाता, पटना नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी 2025 का नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया है. नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 अप्रैल से शुरू हो गयी. आवेदन की अंतिम तिथि सात मई है. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स अपना नाम, राष्ट्रीयता, इमेल, मोबाइल नंबर और परीक्षण शहर को छोड़कर कोई भी व्यक्तिगत विवरण का करेक्शन नौ से 13 मई तक कर सकते हैं. प्री-फाइनल अपलोडेड इमेज का सेलेक्टिव करेक्शन 17 से 21 मई के मध्य रहेगा, जिसमें कैंडिडेट्स अपने फोटोग्राफ हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान का सुधार कर सकते हैं. फाइनल अपलोडेड इमेज का सेलेक्टिव करेक्शन 24 से 26 मई के होगा. जिसमें कैंडिडेट्स अपने फोटोग्राफ हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान का फाइनल करेक्शन कर पायेंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स को करेक्शन हेतु कोई भी मौका नहीं दिया जायेगा. कैंडिडेट्स को परीक्षा शहर की जानकारी दो जून को वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जायेगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 जून को वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होंगे. पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट-पीजी 2025 के लिए पात्रता हेतु इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई निर्धारित है. इस प्रवेश परीक्षा से संपूर्ण भारत के मेडिकल कॉलेज और नोटिफाइड हॉस्पिटल्स में एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज, पोस्ट एमबीबीएस के बाद डीएनबी पाठ्यक्रम, डायरेक्ट छह वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम एनबीइएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिये जायेंगे. परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई तक संभावित है. एम्स -आइएनआइसीइटी जुलाई 2025 सत्र की प्रवेश परीक्षा 17 मई 2025 को: इसके साथ ही 17 मई को एम्स नयी दिल्ली अपनी आइएनआइसीइटी जुलाई 2025 सत्र हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके तहत एम्स नयी दिल्ली तथा अन्य एम्स, पीजीआइएमइआर चंडीगढ़, जिपमेर पु्ड्डुचेरी, निमहेंस बेंगलुरू तथा श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम में एमडी-एमएस, छह वर्षीय डीएम, एम्सीएच कोर्सेज में प्रवेश दिया जायेगा. इसके फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी 25 अप्रैल तक एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel