23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7279 विशेष शिक्षकों के लिए आवेदन शुरू, 28 तक आवेदन का मौका

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के लिए 7279 विशेष शिक्षकों के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है

संवाददाता, पटना

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के लिए 7279 विशेष शिक्षकों के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी 28 जुलाई तक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए 5534 पद और कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के लिए 1745 पद शामिल हैं. बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक भर्ती के तहत कक्षा एक से पांचवीं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही, उन्हें भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआइ) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डीएलएड का कोर्स किया होना चाहिए और वैध सीआरआर (सीआरआर) नंबर भी अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी ने अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में कम से कम छह माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्राप्त किया होना चाहिए. वहीं, कक्षा छठी से आठवीं के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही विशेष शिक्षा में बीएड भी आरसीआइ से मान्यता प्राप्त संस्थान से किया होना चाहिए और वैध सीआरआर नंबर अनिवार्य है. इस श्रेणी के लिए भी अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में छह माह का अध्यापन प्रशिक्षण अनिवार्य है. बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिकतम आयु सीमा श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग तय की गयी है. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है, जबकि ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए यह सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस विशेष शिक्षक भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त 10 वर्षों की छूट प्रदान की गयी है. यानी सामान्य शिक्षक भर्ती में जहां अधिकतम आयु 37 वर्ष है, वहीं विशेष शिक्षक भर्ती में यह सीमा बढ़कर 47 वर्ष तक हो सकती है. इससे अधिक आयु के पात्र अभ्यर्थियों को भी आवेदन का अवसर मिलेगा.

परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा शुल्क श्रेणियों के अनुसार निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये रखा गया है. इसके अलावा, 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षा शुल्क 200 रुपये ही है. अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel