संवाददाता, पटना
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) ने स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अक्तूबर तक आवेदन का मौका मिलेगा. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए देशभर के स्कूल और कॉलेजों के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और ग्रेजुएशन, पीजी व पीएचडी स्तर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. चयनित स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति राशि सीधे बैंक खाते में जायेगी. इच्छुक छात्र scholarships.gov.in वेबसाइट पर जाकर एनएसपी स्कॉलरशिप 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल विभिन्न वर्गों और शैक्षणिक योग्यता वाले छात्रों के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान करता है.अलग-अलग स्तर के लिए अलग-अलग छात्रवृत्ति
मेरिट आधारित छात्रवृत्ति यह उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए है.
मीन्स बेस्ड छात्रवृत्ति: आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को दी जाती है.अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति: मुस्लिम, सिख, इसाइ, बौद्ध और पारसी समुदाय से जुड़े छात्रों के लिए है.
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति: कक्षा पहली से 10वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए.पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति : कक्षा 11 से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए.
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप : स्नातक, परास्नातक और पीएचडी स्तर के छात्रों को दी जाती है.राज्य विशेष छात्रवृत्तियां : विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी योजनाएं, जिनके पात्रता नियम और लाभ अलग-अलग होते हैं.
एनएसपी स्कॉलरशिप 2025 के लिए योग्यता मानदंड
एनएसपी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ सामान्य पात्रता शर्तें पूरी करनी होती हैं. आवेदनकर्ता की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 2,50,000 रुपये होनी चाहिए. छात्र को पिछली योग्यता परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वैध आधार कार्ड अनिवार्य है. आरक्षित वर्गों के छात्र यदि संबंधित श्रेणी के तहत आवेदन कर रहे हों, तो उन्हें वैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है