संवाददाता, पटनाकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) बोर्ड से सत्र 2026-27 में मान्यता प्राप्त करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से अबतक 75 स्कूलों द्वारा आवेदन किया गया है. मान्यता प्राप्त करने के लिए स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के बाद ही इन्हें एनओसी दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन में सबसे अधिक 68 स्कूलों ने सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता के लिए सात स्कूलों ने आवेदन किया है. इनमें पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, जहानबाद, मसौढ़ी, कोइलवर समेत अन्य जिले के स्कूल शामिल है. किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त करने के लिए स्कूलों को विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है. पिछले वर्ष राज्य के विभिन्न जिलों के 22 स्कूलों को बोर्ड की ओर से मान्यता दी गयी थी. बोर्ड की मान्यता के लिए स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होता है कि वे जिस बोर्ड की मान्यता प्राप्त करना चाहते हैं उसकी निर्धारित मानदंडों को पूरा कर रहे हैंं. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षक योगता और प्रबंधन शामिल है.
इन डॉक्यूमेंट को करना होता है जमा
राज्य शिक्षा विभाग की ओर से एनओसी सर्टिफिकेट, भूमि दस्तावेज, सुरक्षा प्रमाण पत्र (अग्नि सुरक्षा, भवन सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र), शिक्षक और स्टाफ का विवरण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है