22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशभर में 51 हजार युवाओं को बांटे गये नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर देश के 47 अलग केंद्रों पर 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गये

पटना में 215 युवाओं को विभिन्न सेक्टरों में मिला रोजगार

संवाददाता, पटना

भारत सरकार की ओर से देश के युवाओं को विभिन्न सेक्टर में रोजगार मुहैया कराने और नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर देश के 47 अलग केंद्रों पर 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गये. पटना केंद्र पर कुल 215 युवाओं को विभिन्न सेक्टर में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही नियुक्ति पत्र बांटे गये.

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड में युवाओं को संबोधित किया कि आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है. इसके साथ ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और श्रमिकों के जीवन में भूलभूत बदलाव लाना है. पीएम ने कहा कि अपने दायित्व की पूरी निष्ठा के साथ निर्वहण करें. उन्होंने कहा कि देश के युवा अपने प्रशिक्षण और इनोवेशन से दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित की है. स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराये जा रहे हैं. 15वें रोजगार मेला में पटना स्थित केंद्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने युवाओं को संबोधित किया कि देश की सेवा करने के साथ ही माता-पिता की सेवा करना युवाओं की ही जिम्मेदारी है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सेंट्रल जीएसटी एंड सीएक्स विभाग के मुख्य आयुक्त विकास कुमार ने कहा कि युवा देश सेवा के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करें. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को नयी तकनीक और जानकारी हासिल करने के साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel