-15 जून तक ऑनलाइन आवेदन का मौका, 83 स्कूलों में पुरुष और महिला दोनों पदों पर होगी बहाली संवाददाता, पटना नवोदय विद्यालय समिति, पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने 83 जवाहर नवोदय विद्यालयों में संविदा के आधार पर परामर्शदाता और छात्रावास अधीक्षक की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 15 जून 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पटना संभाग में आने वाले इन 83 विद्यालयों में बिहार के 39, झारखंड के 26 और पश्चिम बंगाल के 18 नवोदय विद्यालय शामिल हैं. प्रत्येक विद्यालय में एक पुरुष और एक महिला परामर्शदाता तथा छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति की जायेगी. परामर्शदाता पद के लिए मानदेय प्रतिमाह 44,900 रुपये दिये जायेंगे. कार्यावधि प्रतिवर्ष 10 माह, कार्य संतोषजनक पाये जाने पर अगले सत्र के लिए सेवा विस्तार दिया जा सकता है. विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.navodaya.gov.in/NVS/ro/patna/en/home और http://www.crschooms.in/ पर उपलब्ध है. वहीं, छात्रावास अधीक्षक पद के लिए मानदेय प्रतिमाह 35,750 रुपये दिये जायेंगे. आवश्यक योग्यता और विस्तृत विवरण: http://www.supschooms.in/ लिंक पर उपलब्ध है. नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त (प्रशासनिक) धर्मदत्त शर्मा ने बताया कि यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा पर आधारित होगी. चयनित कर्मियों को विद्यालय परिसर में आवास एवं भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस बहाली से विद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर परामर्श और आवासीय व्यवस्था मिल सकेगी. समिति का उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है