संवाददाता, पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और नगर आयुक्त, नगर निगम से मृत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के वैसे आश्रित जिनको अनुकंपा का लाभ दिया जाना है उनसे प्राप्त आवेदन को दो दिनों के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया है. ताकि मृतक के आश्रितों की नियुक्ति से संबंधित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है