23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधान परिषद से विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित

विधान परिषद में मॉनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद एसआइआर पर विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही करीब 13 मिनट 43 सेकंड चली.

संवाददाता, पटना विधान परिषद में मॉनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद एसआइआर पर विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही करीब 13 मिनट 43 सेकंड चली. इस बीच बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक 2025 ध्वनिमत से पारित हो गया. इस दौरान विपक्षी सदस्य काला कपड़ा पहने हुए थे. सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंच गये थे और वे कार्यवाही खत्म होने तक मौजूद रहे. इससे पहले आसन के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में विनियोग विधेयक पेश किया. वहीं, राजद के सुनील कुमार सिंह ने एसआइआर को महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुये चर्चा कराने की सभापति से अपील की. सुनील कुमार सिंह की अपील के बाद आसन से सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को विनियोग विधेयक पेश करने का निर्देश दिया. इसके बाद विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर सरकार विराेधी नारेबाजी करने लगे. इस दौरान सभापति ने कहा कि बिहार विधान परिषद के 210वें सत्र का समापन हो रहा है. इस सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित हुईं. सत्र के लिए अल्पसूचित प्रश्नों की 152 सूचनाएं प्राप्त हुईं. इनमें से 124 प्रश्नों को स्वीकृत कर विभाग भेजा गया है. कुल 77 सूचनाओं को कार्यसूची पर लाया गया है. दो प्रश्न उत्तरित हुए. 362 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 298 प्रश्नों को स्वीकृत कर विभाग भेजा गया है. कुल 150 सूचनाओं को कार्यसूची पर लाया गया है. इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 72 सूचनाएं प्राप्त हुईं. 26 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर लाए जाने के लिए स्वीकृत हुईं. दो सूचनाएं प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के विचारार्थ सुपुर्द किए गये. शून्यकाल की कुल 40 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से एक सूचना अस्वीकृत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel