संवाददाता, पटना पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर में जलस्तर में आयी गिरावट और संभावित पेयजल संकट को देखते हुए विभाग ने 528 नये चापाकलों की स्थापना की योजना को स्वीकृति प्रदान की है. मंत्री ने कहा नये चापाकल केवल वैकल्पिक जल स्रोत के रूप में लगेंगे, ताकि नियमित जलापूर्ति योजनाओं में किसी तरह की बाधा की स्थिति में भी लोगों को निरंतर स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलती रहे. साथ ही विभाग द्वारा उन ग्रामीण क्षेत्रों की पहचान पहले ही कर ली गयी है, जहां भू-जल स्तर में आयी गिरावट के कारण मौजूदा जलापूर्ति व्यवस्था पर दबाव बढ़ा है. इस कारण वैकल्पिक स्रोत की आवश्यकता महसूस की जा रही है. योजना के अंतर्गत चिह्नित टोलों और बसावटों में प्राथमिकता के आधार पर चापाकलों की स्थापना की जायेगी . योजना पर 4,98,43,200 का खर्च होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है