पटना सिटी. दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव में गुरुवार की शाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों का दल ग्रामीण की ओर बाल विवाह कराये जाने की सूचना पर रोकने के लिए पहुंची. प्रशासन की इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया और कहासुनी करने लगे. परिजनों का कहना है कि लड़की बालिग है. प्रशासन की पहल के बाद लड़का व लड़की के साथ परिजनों और ग्रामीणों को दीदारगंज थाना लाया गया. गुरुवार की शाम प्रशासन को सूचना मिली कि दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव में एक नाबालिग की शादी करायी जा रही है.
सूचना के आलोक में नौबतपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, फतुहा डीएसपी निखिल कुमार और दीदारगंज थाना को विधिसम्मत कार्रवाई को पहुंची. दोनों पक्ष को थाना लाया गया है. दीदारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के पक्ष लेने के साथ लड़की पक्ष से जरूरी कागजात मांगे गये ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लड़की बालिग है.दनियावां में एक बच्चे की मां घर से हुई फरार
दनियावां. गांव की एक महिला जो एक बच्चे की मां है, बुधवार को अपने बच्चे के साथ घर से फरार हो गयी. महिला की पति ने थाने में लिखित शिकायत की है. पीड़ित पति सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी शीला कुमारी जो एक बच्चे की मां है बुधवार को बिना बताये बाजार करने निकली और देर रात तक घर नहीं आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है