22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकसाथ उठी बाप-बेटी की अर्थी, आरा स्टेशन पर खूनी खेल देखकर डरे मासूम ने दी पिता-बहन को मुखाग्नि

Arrah Station News: आरा रेलवे स्टेशन पर पिता-पुत्री की हत्या जिस मासूम के आंखों के सामने हुई थी उसने अपने पिता और बहन को मुखाग्नि देकर विदा किया. एकसाथ दोनाें की अर्थी उठी्

मिथिलेश कुमार, आरा: आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को बीमा एजेंट अनिल कुमार और उनकी बेटी आरुषी की हत्या एक सिरफिरे ने गोली मारकर कर दी थी. दोनों की हत्या करने के बाद सिरफिरे ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया था. बीमा एजेंट अनिल कुमार सिन्हा और उनकी बेटी आयुषी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.एकसाथ जब बाप और बेटी की अर्थी उठी तो सबकी आंखें नम हो गयी. 10 साल के मासूम आरुष उर्फ हनी ने अपने पिता और बहन को मुखाग्नि दी. हनी की आखों के सामने ही दोनों की हत्या हुई थी.

एकसाथ उठी बाप-बेटी की अर्थी

आरा शहर के गांगी मुक्ति धाम घाट पर अनिल कुमार और उनकी बेटी आरुषी का अंतिम संस्कार किया गया. उसके लिए घर से एक साथ पिता-पुत्री की अर्थी उठी. दोनों का शव गांगी घाट ले जाया गया. वहां मासूम आरुष के द्वारा दोनों को मुखाग्नि दी गई. मोहल्ले से लेकर गांगी घाट तक माहौल गमगीन बना रहा. सोमवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव गोढ़ना रोड स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. जहां हिन्दू रिती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया.

ALSO READ: Video: आरा स्टेशन पर पिता और बहन की लाश के बीच चीखता मासूम, डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

पिता और बहन का अंतिम संस्कार मासूम ने किया

सभी रिवाज को मृत अनिल के पुत्र आरुष ने किया. घर से निकलने के साथ मुक्ति धाम तक सभी रिवाजों को आरुष ने निभाया. उसके बाद उसने पहले अपने पिता और फिर बहन का अंतिम संस्कार किया. उस समय आरुष काफी डरा और सहमा हुआ था.

ALSO READ: आरा स्टेशन पर सिरफिरे आशिक के खूनी खेल की वजह जानिए, स्कूल में साथ पढ़ा पर दिल्ली गयी आरुषी तो…

मां को सता रही बेटे की चिंता

इधर, पति और बेटी की हत्या के बाद पूनम श्रीवास्तव का बुरा हाल था. उन्हें अपने इकलौते छोटे बेटे आरुष की सुरक्षा की चिंता सता रही है. वारदात के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा है. पूनम श्रीवास्तव कह रही थीं कि उनके बेटे को कोई कहीं लेकर नहीं जाएगा. वह उनके आंखों के सामने रहेगा. इधर, पिता और छोटी बहन की हत्या की खबर सुनकर हैदराबाद से लौटी साक्षी घर में रखे दोनों शवों को देखते ही बेसुध हो गई.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel