संवाददाता, पटना पटना के गर्दनीबाग स्थित बापू टावर संग्रहालय में केन्द्रीय विद्यालय के कला शिक्षकों की ओर से तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उद्घाटन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, पटना की क्षेत्रीय निदेशक, स्वधा रिजवी ने किया. यह प्रदर्शनी एक सप्ताह के लिए आम दर्शकों खासकर कला प्रेमी बच्चों और अभिभावकों के लिए उपलब्ध रहेगा. कलाकृतियों के रूप में विषय का चयन आर्ट बीयोन्ड क्लासरूम्स रखा गया है. प्रदर्शनी में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के कला शिक्षक अजय कुमार यादव, अनिता कुमारी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार रजक, प्रवीण कुमार, राजू कुमार, रश्मि सिंह, शम्भु कुमार और सुनील कुमार की कलाकृतियों को शामिल किया गया है. इस अवसर पर बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, बापू टावर के निदेशक विनय कुमार, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग उप निदेशक ललित कुमार सिंह, उप सचिव मो अकील हैदर और विशेष कार्य पदाधिकारी नीलिमा साहू उपस्थित रहीं. प्रदर्शनी का आयोजन बापू टावर के संयुक्त सहयोग में किया गया है. प्रदर्शनी 31 जुलाई तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है