पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार को बिहार राज्य मछुआरा आयोग का सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार 31 मई को आयोग के गठन के समय विधा सागर सिंह निषाद को बिहार राज्य मछुआरा आयोग के सदस्य के रूप में नामित किया गया था. श्री निषाद द्वारा मछुआरा आयोग के सदस्य के रूप में कार्य करने में असहमति व्यक्त किये जाने और किन्हीं अन्य को सदस्य बनाने का अनुरोध किया गया था. इस कारण यह जिम्मेदारी विधा सागर सिंह निषाद के स्थान पर अरविंद कुमार को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है