फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतौड़ा गांव में गुरुवार देर रात आपसी विवाद में गांव के ही कुछ दबंगों ने लव कुमार के घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारपीट और घर पर पथराव किया और बाहर खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.लव कुमार की पत्नी के अनुसार, गांव के ही विकास कुमार और राजू कुमार अपने कई समर्थकों के साथ घर पर आये और गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की. पुलिस का कहना है कि करीब एक साल पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है, घटना का कारण क्या है यह अभी तक पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना पर बेऊर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों विकास, राजू, सनी को गिरफ्तार किया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है