प्रतिनिधि, पटना सिटी
वर वधु के स्वागत रिसेप्शन पार्टी में खाना काउंटर लगाने के दौरान हुए विवाद में वेटर से मारपीट और शरीर पर गर्म पानी डालने का आरोप लगा जख्मी वेटर नीतीश ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीओपी में शिकायत दर्ज करायी है. मालसलामी थाना के मंगल अखाड़ा मुहल्ला निवासी नीतीश कुमार ने दर्ज शिकायत में बताया है कि बीते तीन जून को कैटरर कृष्ण कुमार और दयानंद की ठेकेदारी में 20 लोगों की टोली कटरा बाजार स्थित वर-वधु के स्वागत में काम करने के लिए गया था. जहां पर खाना का काउंटर वेटर मिल कर लगा रहे थे. तभी लाल बाबू नामक व्यक्ति ने कहा कि अभी तक खाना का काउंटर क्यों नहीं लगा है. इसके बाद गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट करते हुए लाल बाबू, मुनचुन वहां लेकर पहुंच गये जहां पर हलवाई भोजन बना रहा था. आरोप है कि अभियुक्तों ने गर्म पानी के पास धकेल कर गिरा दिया. शरीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और अचेत होकर गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है