आनंद तिवारी, पटना पटना जंक्शन से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब यहां भीड़ से निबटने के लिए नया असेंबली एरिया बनाया जायेगा. इससे जहां यात्रियों को बैठने में सहूलियत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर अगर आपात की स्थिति बनती है, तो उस परिस्थिति में अच्छे से निबटा जा सकेगा. वहीं, सूत्रों की मानें, तो पूर्व मध्य रेलवे की ओर से वर्ष 2021 में प्रस्तावित इस योजना को रेलवे बोर्ड से भी मंजूरी मिल गयी है. ऐसे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब यहां जल्द असेंबली बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. सुरक्षित निकालने के उपाय इसका एकमात्र उद्देश्य किसी भी विपरीत परिस्थिति, भगदड़, आपदा आदि में उन्हें सुरक्षित निकालने का है. हालांकि, वर्तमान में मुख्य गेट स्थित टिकट घर के पूर्वी हिस्से में करबिगहिया (प्लेटफॉर्म नं 10) में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दो जगह असेंबली एरिया बनाया गया है. लेकिन, इन जगहों पर 15-15 बेंच लगायी गयी हैं. एक बेंच पर चार से पांच लोग बैठ सकेंगे. लेकिन, यात्रियों की संख्या की तुलना में यी काफी छोटा है. इसको देखते हुए बड़े एरिया में इसे बनाने का निर्णय लिया गया है. वहीं हाल ही में महाकुंभ के दौरान दिल्ली में हुए हादसे को देखते हुए इस तरह की असेंबली की आवश्यकता महसूस हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है